सुशांत सिंह राजपूत की मौत के प्रकरण में गोदी मीडिया का जो रूप इस देश ने देखा, उसे लेकर अब विश्लेषणों का दौर जारी है। गोदी मीडिया के रवैये पर सवाल भी उठ रहे हैं। इस प्रकरण में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पवार और मुंबई पुलिस को लेकर जिस तरह के शब्दों का प्रयोग किया गया, उसके चलते महाराष्ट्र विधानसभा में रिपब्लिक चैनल के प्रमुख अर्णब गोस्वामी तथा विधान परिषद में फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के ख़िलाफ़ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया गया।
महाराष्ट्र: विधानसभा में अर्णब, कंगना के ख़िलाफ़ लाया गया प्रस्ताव, बीजेपी का हंगामा
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 9 Sep, 2020

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के प्रकरण में गोदी मीडिया का जो रूप इस देश ने देखा, उसे लेकर अब विश्लेषणों का दौर जारी है।
इन प्रस्तावों को लेकर दोनों सदनों में बीजेपी के विधायकों ने हंगामा भी किया। लेकिन ठाकरे सरकार ने जिस गंभीरता से इस मामले को लिया है उससे स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में अर्णब और कंगना की परेशानियां बढ़ने ही वाली हैं।