महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी सरकार को लेकर चल रही खींचतान के बीच कांग्रेस के बड़े नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने उद्धव ठाकरे की तारीफ़ की है। चव्हाण ने कहा है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की बढ़ती लोकप्रियता के चलते उनको देश का प्रधानमंत्री बनाया जाना चाहिए। पृथ्वीराज चव्हाण का यह बयान उस समय पर आया है जब उन्हीं की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले पिछले काफ़ी दिनों से एनसीपी और शिवसेना पर लगातार जुबानी हमले कर रहे हैं।
उद्धव ठाकरे को बनना चाहिए देश का प्रधानमंत्री: पृथ्वीराज चव्हाण
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 29 Mar, 2025

महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी सरकार को लेकर चल रही खींचतान के बीच कांग्रेस के बड़े नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने तारीफ़ में कहा है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की बढ़ती लोकप्रियता के चलते उनको देश का प्रधानमंत्री बनाया जाना चाहिए।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण का कहना है कि उद्धव ठाकरे को अभी हाल ही में एक सर्वे में देश का सबसे पसंदीदा मुख्यमंत्री बताया गया था और इसी को देखते हुए ठाकरे को देश का प्रधानमंत्री बनना चाहिए। चव्हाण का कहना है कि अगर महाराष्ट्र से कोई नेता देश का प्रधानमंत्री बनता है तो फिर इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है। इसके साथ ही पृथ्वीराज यह भी मानते हैं कि उद्धव ठाकरे न केवल महाराष्ट्र में बल्कि देश में भी लोकप्रिय हैं और उनके प्रशासन व काम करने के तरीक़े की भी तारीफ़ करते हैं।