महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी सरकार को लेकर चल रही खींचतान के बीच कांग्रेस के बड़े नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने उद्धव ठाकरे की तारीफ़ की है। चव्हाण ने कहा है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की बढ़ती लोकप्रियता के चलते उनको देश का प्रधानमंत्री बनाया जाना चाहिए। पृथ्वीराज चव्हाण का यह बयान उस समय पर आया है जब उन्हीं की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले पिछले काफ़ी दिनों से एनसीपी और शिवसेना पर लगातार जुबानी हमले कर रहे हैं।