कैसेट किंग गुलशन कुमार के बेटे और टी सीरीज कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार के ख़िलाफ़ एक 30 साल की महिला ने बलात्कार का केस दर्ज कराया है। महिला ने भूषण कुमार पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने होम प्रोडक्शन टी सीरीज के तले बनने वाली एक फ़िल्म में काम देने के नाम पर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद पीड़ित महिला ने अपने आप को ठगा महसूस करने के बाद डीएन नगर पुलिस स्टेशन में भूषण के ख़िलाफ़ बलात्कार का मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।