कैसेट किंग गुलशन कुमार के बेटे और टी सीरीज कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार के ख़िलाफ़ एक 30 साल की महिला ने बलात्कार का केस दर्ज कराया है। महिला ने भूषण कुमार पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने होम प्रोडक्शन टी सीरीज के तले बनने वाली एक फ़िल्म में काम देने के नाम पर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद पीड़ित महिला ने अपने आप को ठगा महसूस करने के बाद डीएन नगर पुलिस स्टेशन में भूषण के ख़िलाफ़ बलात्कार का मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार के ख़िलाफ़ बलात्कार का मुक़दमा
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 16 Jul, 2021

गुलशन कुमार के बेटे और टी सीरीज कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार के ख़िलाफ़ एक 30 साल की महिला ने बलात्कार का केस दर्ज कराया है।
मुंबई पुलिस को दिए गए बयान में इस पीड़ित महिला ने बताया है कि भूषण कुमार से उनकी मुलाक़ात साल 2017 में हुई थी। इसी दौरान भूषण कुमार ने पीड़ित महिला को अपनी कंपनी टी-सीरीज की आने वाली कई फ़िल्मों के बारे में बताया।