महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच गुरुवार शाम राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाक़ात की। बताया जा रहा है कि पवार और ठाकरे दोनों नेताओं की यह मुलाक़ात संसद के मानसून सत्र में महाराष्ट्र के कुछ मुद्दों को उठाने और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले द्वारा लगातार महाविकास अघाड़ी सरकार पर हमले करने को लेकर हुई है। सरकार के ख़िलाफ़ लगातार बयानबाज़ी को लेकर शरद पवार और उद्धव ठाकरे पहले ही नाराज़गी जता चुके हैं।