बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने मंगलवार को मुंबई की किला कोर्ट अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें शुक्रवार तक की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। राज कुंद्रा को अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सोमवार रात को गिरफ़्तार कर लिया था। बताया जा रहा है कि इससे पहले क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा से कई घंटे तक पूछताछ की थी।