उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर स्कॉर्पियो कार में मिली जिलेटिन की छड़ों के मामले में पूर्व पुलिस अफ़सर सचिन वाजे की भूमिका और मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह के द्वारा अनिल देशमुख पर लगाए गए आरोपों के कारण महाराष्ट्र का राजनीतिक माहौल बेहद गर्म है। इस बीच, बीजेपी ने यह दावा करके कि ठाकरे सरकार के दो और मंत्री इस्तीफ़ा देंगे, आग में घी डालने का काम किया है। अनिल देशमुख का इस्तीफ़ा पहले ही हो चुका है।