मुंबई के लिए फेफड़ों का काम करने वाले आरे फॉरेस्ट को बचाने के लिए रविवार को लोगों ने प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि वो शहर के हरे-भरे आरे जंगल में मेट्रो शेड परियोजना का विरोध जारी रखेंगे।
मुंबई में आरे जंगल को बचाने के लिए लोग सड़क पर आए, शिवसेना का समर्थन
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Mar, 2025
मुंबई में आरे जंगल को बचाने का संघर्ष फिर से शुरू हो गया है। उद्धव ठाकरे सरकार ने लोगों की मांग पर आरे जंगल से कार शेड परियोजना को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया था। लेकिन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पद संभालने के चंद घंटों के अंदर इस फैसले को पलट दिया और आरे के जंगल में कार शेड परियोजना बनाने को हरी झंडी दिखा दी। यही वजह है कि आदित्य ठाकरे ने रविवार को मौके पर पहुंचकर आंदोलन को समर्थन दे दिया।
