महाराष्ट्र में सभी विपक्षी दल ईवीएम हटाने को लेकर आंदोलन खड़ा करने में जुटे हैं। 9 अगस्त को मुंबई के ऐतिहासिक ग्वालिया टैंक मैदान से ‘अंग्रेजों भारत छोड़ो’ आंदोलन की तर्ज पर ‘ईवीएम भारत छोड़ो’ आंदोलन की शुरुआत की जाएगी। इन विपक्षी दलों की माँग है कि विधानसभा का चुनाव ईवीएम के बदले बैलेट पेपर से हो। 9 अगस्त को अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर लंबा मार्च निकाला जाएगा। बता दें कि 9 अगस्त का दिन इसलिए चुना गया है क्योंकि 9 अगस्त 1942 को महात्मा गाँधी ने "अंग्रेजों भारत छोड़ो" के नारे के साथ आज़ादी की लड़ाई की शुरुआत की थी। बता दें कि अक्टूबर-नवंबर में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं और उससे पहले विपक्षी दलों के ईवीएम के ख़िलाफ़ लामबंद होने से यह एक बड़ा मुद्दा बन सकता है। क्योंकि लोकसभा चुनाव के बाद से ही ईवीएम को लेकर आवाज़ें उठ रही हैं।
महाराष्ट्र में ‘ईवीएम भारत छोड़ो’ आंदोलन छेड़ेंगे विपक्षी दल
- महाराष्ट्र
- |
- 4 Aug, 2019
9 अगस्त को मुंबई के ऐतिहासिक ग्वालिया टैंक मैदान से ‘अंग्रेजों भारत छोड़ो’ आंदोलन की तर्ज पर ‘ईवीएम भारत छोड़ो’ आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।
