कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर भारत में भी हलचल बढ़ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले में सरकार के आला अफ़सरों के साथ बैठक की है तो मुंबई में भी एहतियातन ज़रूरी क़दम उठाए गए हैं।
ओमिक्रॉन वैरिएंट: अफ्रीका से मुंबई आने वाले लोगों को किया जाएगा क्वारंटीन
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Nov, 2021
दक्षिण अफ्रीका के बाद ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले बोत्सवाना, हांगकांग, इजराइल और बेल्जियम में भी मिल चुके हैं।

WHO ने इस वैरिएंट को ओमिक्रॉन नाम दिया है। यह नया वैरिएंट बेल्जियम तक पहुंच गया है और वहां भी इसका एक मामला सामने आया है। इस वैरिएंट का पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में मिला था।
मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने शनिवार को कहा है कि दक्षिण अफ्रीका से विमान के जरिये मुंबई आने वाले यात्रियों को क्वारंटीन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई यात्री कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसके सैंपल को जीनोम सीक्वेन्सिंग के लिए भेजा जाएगा।