मुंबई में लॉकडाउन की आशंका के बीच लोकमान्य तिलक टर्मिनस रेलवे स्टेशन और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। दोनों ही स्टेशनों पर काफ़ी संख्या में लोग यूपी और बिहार जाने के लिए निकल पड़े हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सख्त लॉकडाउन की चेतावनी के बाद खासतौर पर बड़ी संख्या में उत्तर भारत के लोगों ने मुंबई छोड़ने का फ़ैसला किया है।