बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के बाद महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जाँच करने के लिए सीबीआई ने देशमुख के ख़िलाफ़ प्राथमिक जाँच का मामला दर्ज कर लिया है। इसके बाद केंद्रीय जाँच एजेंसी की एक टीम मुंबई पहुँच चुकी है और सबूत इकट्ठे कर जाँच शुरू कर दी है। सीबीआई ने पाँच अप्रैल, 2021 के बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के बाद इस मामले में प्राथमिक जाँच दर्ज की है। उच्च न्यायालय ने आरोपों की प्राथमिक जाँच करने के लिए सोमवार को सीबीआई को 15 दिन का समय दिया था।