loader

एंटीलिया केस सुलझाने के लिए वाजे करना चाहता था एनकाउंटर!

मुकेश अंबानी एंटीलिया विस्फोटक कार मामले में गिरफ़्तार सचिन वाजे द्वारा इस्तेमाल की गई आठ गाड़ियों को एनआईए ने अपने कब्ज़े में ले लिया है। कब्ज़े में ली गईं सभी गाड़ियों के मालिक और उनके पते एनआईए ने आरटीओ की मदद से पता कर लिए हैं। ज़्यादातर गाड़ियों के मालिकों का अभी तक कोई पता नहीं चला है। आरटीओ की जाँच में पता चला है कि जितनी भी गाड़ियाँ वाजे के पास से बरामद की गई हैं वो गाड़ियाँ उनके पुराने मालिकों ने कुछ समय पहले बेच दी थीं। कुछ दिन पहले जब एनआईए ने वाजे की निशानदेही पर मीठी नदी से उसके द्वारा फेंके गए सामान निकाले थे तो उसमें से सर्च के दौरान एनआईए को एक गाड़ी की नंबर प्लेट मिली थी। और इसी नंबर प्लेट ने सचिन वाजे की एक और साज़िश का पर्दाफाश कर दिया।

ताज़ा ख़बरें

एनआईए ने जब इस नंबर प्लेट की जाँच आरटीओ की मदद से की तो पता चला कि यह इको कार का नंबर है और औरंगाबाद के आरटीओ में रजिस्टर्ड है। एनआईए ने जब और छानबीन की तो पता चला यह इको कार नवंबर 2020 में औरंगाबाद से चोरी हुई थी जिसके बाद पुलिस ने आसपास के इलाक़ों में इस कार की तलाश भी की लेकिन नहीं मिली।

एनआईए ने जब इस इको कार के बारे में सचिन वाजे से पूछताछ की तो वाजे का जबाब सुनकर एनआईए के अधिकारियों के होश उड़ गए। दरअसल, इस इको कार को एक फर्जी एनकाउंटर के मक़सद से चुराया गया था। इस कार को चोरी करने के बाद इसका इस्तेमाल सचिन वाजे कर रहा था। दूसरी गाड़ियों की तरह सचिन वाजे ने इस ईको कार की भी नंबर प्लेट बदल दी थी और दूसरी फर्जी नंबर प्लेट लगाकर इसका इस्तेमाल कर रहा था।

एनआईए सूत्रों का दावा है कि छह नवंबर 2020 को इको कार चोरी हुई थी उसके बाद इसका इस्तेमाल सचिन वाजे कर रहा था। वाजे ने एनआईए को पूछताछ में बताया है कि वह इसी इको कार में दो लोगों का एनकाउंटर करके वाहवाही लूटना चाहता था।

वाजे की साज़िश थी कि पहले इस कार में दो लोगों का एनकाउंटर करता और फिर उसके बाद एंटीलिया विस्फोटक कांड को हल करने का नाटक करता। महाराष्ट्र गृह मंत्रालय ने एंटीलिया कांड की जाँच मुंबई क्राइम ब्रांच की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट को सौंप भी दी। लेकिन विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस द्वारा मुद्दे को लगातार उठाने के बाद केंद्र सरकार ने इस मामले की जाँच एनआईए से कराने का फ़ैसला किया। और यहीं से सचिन वाजे की साज़िश फेल हो गई।

nia sources say sachin vaze used stolen car to plot encounter in ambani bomb scare case - Satya Hindi

एनआईए सूत्रों का कहना है कि सचिन वाजे को जिन दो लोगों का एनकाउंटर करना था उसमें से एक शख्स मुंबई का रहने वाला है जबकि दूसरा दिल्ली का है। एनआईए ने सुरक्षा की दृष्टि से इन दोनों व्यक्तियों की पहचान सार्वजनिक करने से इनकार कर दिया है। हालाँकि एनआईए ने इको कार, जिसका नंबर MH20FP1539 है, के मालिक को ढूंढ निकाला है। यह कार औरंगाबाद के विजय नाड़े की है जो जालना में समाज कल्याण विभाग में क्लर्क के रूप में कार्य कर रहे हैं।

महाराष्ट्र से और ख़बरें
एनआईए के आला अधिकारी सचिन वाजे की इस खौफनाक साज़िश के बारे में जानकर हैरान हैं। एनआईए के एक बड़े अधिकारी का कहना है कि सचिन वाजे एक बड़ा और नामी अफसर होते हुए इस तरह की साज़िश को अंजाम देने के लिए प्लान बनाता रहा और उसके आला अधिकारियों को पता नहीं चला, ऐसा हो नहीं सकता है। अभी तक की जाँच से पता चला है कि सचिन वाजे ने सिर्फ़ अपना नाम और रुतबा कमाने के लिए इस खौफ़नाक साज़िश को अंजाम दिया था।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
सोमदत्त शर्मा
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें