मुकेश अंबानी एंटीलिया विस्फोटक कार मामले में गिरफ़्तार सचिन वाजे द्वारा इस्तेमाल की गई आठ गाड़ियों को एनआईए ने अपने कब्ज़े में ले लिया है। कब्ज़े में ली गईं सभी गाड़ियों के मालिक और उनके पते एनआईए ने आरटीओ की मदद से पता कर लिए हैं। ज़्यादातर गाड़ियों के मालिकों का अभी तक कोई पता नहीं चला है। आरटीओ की जाँच में पता चला है कि जितनी भी गाड़ियाँ वाजे के पास से बरामद की गई हैं वो गाड़ियाँ उनके पुराने मालिकों ने कुछ समय पहले बेच दी थीं। कुछ दिन पहले जब एनआईए ने वाजे की निशानदेही पर मीठी नदी से उसके द्वारा फेंके गए सामान निकाले थे तो उसमें से सर्च के दौरान एनआईए को एक गाड़ी की नंबर प्लेट मिली थी। और इसी नंबर प्लेट ने सचिन वाजे की एक और साज़िश का पर्दाफाश कर दिया।
एंटीलिया केस सुलझाने के लिए वाजे करना चाहता था एनकाउंटर!
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 4 Apr, 2021
एनआईए ने बरामद हुई चोरी की इको कार के बारे में सचिन वाजे से पूछताछ की तो पता चला है कि इस इको कार को एक फर्जी एनकाउंटर के मक़सद से चुराया गया था।