मनसुख हिरेन हत्याकांड में एक नया खुलासा हुआ है। मनसुख हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए निलंबित कांस्टेबल विनायक शिंदे की एक फ़ेसबुक पोस्ट ने उसकी मुश्किलें बढ़ा दीं और वह महाराष्ट्र एटीएस के हत्थे चढ़ गया। इस बात का खुलासा मनसुख हत्याकांड की जाँच कर रही एजेंसी एटीएस के एक अधिकारी ने किया है। एटीएस ने मनसुख केस एनआईए को सौंपने से पहले कांस्टेबल विनायक से काफ़ी पूछताछ की थी और उस पूछताछ में विनायक ने यह खुलासा किया था।
मनसुख हत्या की जाँच एटीएस करती तो पहले ही सुलझ जाती गुत्थी!
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 1 Apr, 2021

मनसुख हिरेन हत्याकांड में एक नया खुलासा हुआ है। मनसुख हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए निलंबित कांस्टेबल विनायक शिंदे की एक फ़ेसबुक पोस्ट ने उसकी मुश्किलें बढ़ा दीं और वह महाराष्ट्र एटीएस के हत्थे चढ़ गया।
एटीएस की पूछताछ में विनायक ने बताया था कि जिस दिन यानी 4 मार्च को हिरेन मनसुख की हत्या की गई थी ठीक उसी दिन आरोपी विनायक शिंदे ने फ़ेसबुक पर एक पोस्ट डाली थी। इसमें लिखा, 'मुझे शतरंज पसंद है, क्योंकि इसका एक नियम बहुत अच्छा है। चाल कोई भी चले, पर अपने अपनों को नहीं मारते।' लेकिन असल ज़िंदगी में इसके उलट हुआ।