मनसुख हिरेन हत्याकांड में एक नया खुलासा हुआ है। मनसुख हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए निलंबित कांस्टेबल विनायक शिंदे की एक फ़ेसबुक पोस्ट ने उसकी मुश्किलें बढ़ा दीं और वह महाराष्ट्र एटीएस के हत्थे चढ़ गया। इस बात का खुलासा मनसुख हत्याकांड की जाँच कर रही एजेंसी एटीएस के एक अधिकारी ने किया है। एटीएस ने मनसुख केस एनआईए को सौंपने से पहले कांस्टेबल विनायक से काफ़ी पूछताछ की थी और उस पूछताछ में विनायक ने यह खुलासा किया था।