कुछ न्यूज़ चैनलों के तमाशापसंद एंकर्स ने मंगलवार को काफ़ी देर तक अपने चैनल पर इस ख़बर को जोर-शोर से चलाया कि फ़िल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के सामने इस बात को कबूल लिया है कि वह ड्रग्स लेती थीं।
एनसीबी: रिमांड कॉपी में रिया के ड्रग्स लेने की बात का जिक्र नहीं, चैनल्स ने झूठ बोला?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 8 Sep, 2020
एनसीबी की रिमाड कॉपी सामने आने के बाद यह सवाल ज़रूर खड़ा होता है कि क्या रिया को जान-बूझकर निशाना बनाया गया।

उन्होंने चीख-चीखकर हिंदुस्तान के अवाम के सामने यह साबित करने की कोशिश की कि पिछले दो महीने से उन्होंने रिया को जो अपराधी साबित करने की मुहिम समाज के सामने छेड़ रखी थी, वह सही थी। लेकिन ऐसे तमाशापसंद एंकर्स के चेहरे का रंग तब उतर गया जब यह सामने आया कि एनसीबी की रिमांड कॉपी में रिया के ड्रग्स लेने की बात का कोई जिक्र ही नहीं था।
एनसीबी की रिमाड कॉपी सामने आने के बाद यह सवाल ज़रूर खड़ा होता है कि क्या रिया को जान-बूझकर निशाना बनाया गया।