महाराष्ट्र के सियासी अखाड़े में सभी राजनीतिक दल दाँव-पेच का इस्तेमाल कर रहे हैं और कोई भी किसी के सामने झुकने के लिये कोई तैयार नहीं है। विषम राजनीतिक हालात के बीच कोई रास्ता निकालने के लिये मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से लेकर संघ मुख्यालय में संघ प्रमुख मोहन भागवत के दरबार में तक हाजिरी लगा चुके हैं। लेकिन बीजेपी-शिवसेना के बीच विवाद सुलझ नहीं रहा है। ख़बरों के मुताबिक़, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी महाराष्ट्र में जारी विवाद में संकटमोचक बन सकते हैं। बताया जा रहा है कि गडकरी ने दिल्ली में अपने दिन भर की मीटिंग्स को कैंसिल कर दिया है और वह आज ही महाराष्ट्र जा सकते हैं।