निर्भया फंड के तहत मुंबई पुलिस द्वारा खरीदे गए कई वाहनों के इस्तेमाल को लेकर बवाल मचा है। इन गाड़ियों का उपयोग महिलाओं के खिलाफ अपराधों से लड़ने के लिए किया जाता है और लेकिन इस साल जुलाई से सत्तारूढ़ एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट के सांसदों और विधायकों के लिए एस्कॉर्ट वाहन के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। और इसी की वजह से इस पर बवाल हुआ है। जब मीडिया में इसको लेकर ख़बर आई तो उद्धव ठाकरे खेमे, सपा और एनसीपी जैसे दलों के नेताओं ने इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार के फ़ैसले की आलोचना की।