लद्दाख में सीमा पर डिसइंगेजमेंट की प्रक्रिया अभी कुछ समय पहले ही पूरी हुई थी कि अब अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी एलएसी पर झड़प की ख़बर आई है। मीडिया रिपोर्टों में सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पिछले हफ्ते 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश में एलएसी पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई थी। सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि झड़प में दोनों पक्षों के कुछ कर्मियों को मामूली चोटें आई हैं और दोनों पक्ष 'तुरंत क्षेत्र से डिसइंगेज हो गए'।