कोरोना का तेज़ रफ़्तार संक्रमण बीते साल झेले गए दुर्दिनों के लौटने का संकेत दे रहा है। कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण की स्थिति इतनी ज़्यादा भयावह है कि कुछ ही दिनों में यह आंकड़ा 1 लाख और अब 1.15 लाख तक पहुंच गया है। ऐसे में मजबूर होकर तमाम राज्य सरकारों ने एहतियाती क़दम उठाते हुए सख्तियां लगाई हैं लेकिन इनकी सबसे ज़्यादा मार ग़रीब और कमजोर व्यक्ति पर ही पड़नी है।
महाराष्ट्र: हालात ख़राब, घर लौट रहे मजदूर, ट्रेनें कई दिनों के लिए बुक
- महाराष्ट्र
- |
- 7 Apr, 2021
कोरोना का तेज़ रफ़्तार संक्रमण बीते साल झेले गए दुर्दिनों के लौटने का संकेत दे रहा है।

महाराष्ट्र में लगेगा लॉकडाउन?
महाराष्ट्र इस बार दूसरी लहर में सबसे ज़्यादा चिंता पैदा कर रहा है। राज्य में हालात इस क़दर ख़राब हैं कि एक ही दिन में संक्रमण के 57 हज़ार से ज़्यादा मामले आ चुके हैं। ठाकरे सरकार लोगों को लगातार कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने को लेकर चेता रही है लेकिन संक्रमण को न रुकते देख उसने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है और अब लॉकडाउन लग सकता है, इसकी संभावना बढ़ती जा रही है।