कोरोना का तेज़ रफ़्तार संक्रमण बीते साल झेले गए दुर्दिनों के लौटने का संकेत दे रहा है। कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण की स्थिति इतनी ज़्यादा भयावह है कि कुछ ही दिनों में यह आंकड़ा 1 लाख और अब 1.15 लाख तक पहुंच गया है। ऐसे में मजबूर होकर तमाम राज्य सरकारों ने एहतियाती क़दम उठाते हुए सख्तियां लगाई हैं लेकिन इनकी सबसे ज़्यादा मार ग़रीब और कमजोर व्यक्ति पर ही पड़नी है।