रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती उन मामलों में तीन महीने जेल में रहे जिन्हें अदालत ने कोई आरोप ही नहीं माना है। एक हफ़्ते पहले ही विशेष अदालत के आदेश के बाद शौविक को जेल से रिहा किया गया है और अब कोर्ट का विस्तृत फ़ैसला आया है। इस आदेश में कोर्ट ने कहा है कि ड्रग्स की तस्करी के लिए धन मुहैया कराने के सख़्त आरोप उनके मामले पर लागू ही नहीं होते हैं। जबकि उनपर जो आरोप लगाए गए थे उसमें 20 साल की सज़ा का प्रावधान था। यही वह आधार था जिस पर शौविक की ज़मानत याचिका को पहले खारिज कर दिया गया था।
शौविक को जिन आरोपों में जेल भेजा वे उनपर लागू नहीं होते: कोर्ट
- महाराष्ट्र
- |
- 9 Dec, 2020
रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती उन मामलों में तीन महीने जेल में रहे जिन्हें अदालत ने कोई आरोप ही नहीं माना है। आदेश में कोर्ट ने कहा है कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के वित्तपोषण के सख़्त आरोप उनके मामले पर लागू ही नहीं होते हैं।

यानी अब जो एनडीपीएस की विशेष अदालत का विस्तृत फ़ैसला आया है वह नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी के लिए तगड़ा झटका है। इससे उन आरोपों को भी बल मिलता है जिसमें कहा जा रहा था कि क्या एनसीबी किसी दबाव में रिया और शौविक के ख़िलाफ़ काम कर रही थी?