महाराष्ट्र की राजनीति में नेताओं का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन कोई नयी बात नहीं है। पहले ऐसे आरोपों के घेरे में आये थे प्रदेश के पूर्व राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे और अब नाम आया है पूर्व केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता प्रफुल पटेल का। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं इसलिए इन चर्चाओं का होना लाजिमी है कि क्या इन आरोपों के पीछे कोई राजनीतिक नफ़े-नुक़सान का खेल तो नहीं है। ऐसे में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा का मुंबई पहुंचना और इस विषय को लेकर सवाल खड़े करना इस बात का शक और गहरा कर देता है कि यह मामला चुनाव में राजनीतिक फायदा लेने के उद्देश्य से तो नहीं उछाला जा रहा है।
सियासी फायदे के लिए गढ़ी गई पटेल के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन की कहानी?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 15 Oct, 2019

क्या महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में सियासी फायदा लेने के लिए पटेल के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन की कहानी गढ़ी गई है।