बॉम्बे हाई कोर्ट में रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत को एक तरह से 'ड्रग्स अपराधी' बताया है। इसने सोमवार को कहा है कि रिया ने ड्रग्स ख़रीदा और सुशांत सिंह राजपूत की ड्रग्स की आदतों को छुपाया। इसने कहा कि इसीलिए धारा 27 ए के तहत ड्रग्स की तस्करी में धन मुहैया कराने और अपराधियों को संरक्षण देने का मामला बनता है और इसी के तहत सज़ा दी जानी चाहिए। एनसीबी के इस बयान के अनुसार तो सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स अपराधी हुए। अब यदि सुशांत जीवित होते तो क्या एनसीबी उनके ख़िलाफ़ ड्रग्स मामले में एफ़आईआर दर्ज करती?
एनसीबी ने सुशांत को 'ड्रग्स अपराधी' बताया, ज़िंदा होते तो केस दर्ज करती?
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Sep, 2020
बॉम्बे हाई कोर्ट में रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत को 'ड्रग्स अपराधी' बताया है।

दरअसल, एनसीबी का यह बयान बॉम्बे हाई कोर्ट में तब आया जब वह रिया चक्रवर्ती की जमानत का विरोध कर रही थी। इस मामले में एनसीबी ने दो हलफनामे दाखिल किए। एनसीबी को ज़मानत का विरोध करने के लिए मज़बूत आधार की ज़रूरत थी क्योंकि रिया को ज़मानत नहीं दिए जाने पर सवाल खड़े किए जा रहे थे।