महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर एक और बड़ा आरोप लगाया है। मलिक ने 4 पेज की चिट्ठी जारी करते हुए आरोप लगाया है और पिछले एक साल में एनसीबी के 26 ऐसे केसों का खुलासा किया है जिनमें समीर वानखेड़े ने अपने अधिकारियों के साथ मिलकर कथित तौर पर वसूली की थी। इस चिट्ठी में दिल्ली पुलिस के कमिश्नर और तत्कालीन एनसीबी के डीजी राकेश अस्थाना का भी नाम है। बॉलीवुड के कलाकारों से भी वसूली की गई, इस बात का भी ज़िक्र इस चिट्ठी में किया गया है। नवाब मलिक का कहना है कि उन्हें यह चिट्ठी एनसीबी के एक कर्मचारी ने पोस्ट से भेजी है जिसके बाद उन्होंने इस चिट्ठी को एनसीबी के डीजी को भी भेज दिया है जिससे वह भी अपनी जाँच में इस चिट्ठी को शामिल कर लें।
समीर वानखेड़े ने फ़िल्मी सितारों से करोड़ों वसूले थे, नवाब मलिक का चिट्ठी से दावा
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 26 Oct, 2021

आर्यन ख़ान मामले को लेकर सुर्खियों में रह रहे एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े अब एक और मुश्किल में फँसते दिख रहे हैं। अब एनसीबी के ही एक अधिकारी की चिट्ठी में वसूली के आरोप लगाए गए हैं।