महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने गुरुवार को एक बार फिर एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नवाब मलिक का कहना है कि सितंबर महीने में समीर वानखेड़े अपने परिवार के साथ छुट्टियाँ बिताने के लिए मालदीव गए थे। मलिक ने बताया कि उसी दौरान फ़िल्म इंडस्ट्री के भी कुछ लोग मालदीव में थे। ऐसे में मलिक ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कहीं समीर वानखेड़े ने मालदीव में कुछ फ़िल्मी सितारों से कोई कार्रवाई नहीं करने के एवज में कोई वसूली तो नहीं की थी?
समीर वानखेड़े कहीं फ़िल्मी सितारों से वसूली करने तो मालदीव नहीं गए थे: नवाब मलिक
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 21 Oct, 2021

क्रूज़ ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और शरद पवार की पार्टी एनसीपी के बीच तनातनी लगातार जारी है। जानिए, नवाब मलिक ने अब क्या बड़ा आरोप लगाया।
नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के परिवार वालों की कुछ तसवीरें भी जारी की हैं, जिनमें वे लोग मालदीव में घूमते हुए नज़र आ रहे हैं। उन्होंने समीर वानखेड़े के दुबई जाने पर भी सवाल उठाए। इसके बाद इस पर विवाद बढ़ गया है। समीर वानखेड़े ने सफ़ाई में कहा है कि ये सभी आरोप ग़लत हैं।