क्रूज़ ड्रग्स मामले में एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के ख़िलाफ़ मोर्चा खोलने वाले महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने एक बार फिर उन पर ताज़ा हमला किया है। मलिक ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कहा कि समीर वानखेड़े ने हज़ारों करोड़ रुपये की वसूली की है।
उन्होंने कहा कि समीर वानखेड़े महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस का क़रीबी है।
...ढाई लाख रुपये का जूता
मलिक ने कहा, “एनसीबी के किसी अफ़सर की कमीज 500-1000 रुपये से ज़्यादा की नहीं है। लेकिन समीर वानखेड़े की कमीज 70 हज़ार रुपये की क्यों है। हर दिन नया कपड़ा पहनते हैं। वानखेड़े की पतलून लाख रुपये की है, जूता ढाई लाख रुपये का है, घड़ी 25-30-50 लाख रुपये की है। बीते दिनों में उन्होंने जो कपड़े पहने हैं, उसकी क़ीमत 5-10 करोड़ की है।”
‘अब तक बंद क्यों नहीं हुआ केस’
एनसीपी नेता मलिक ने कहा, “समीर वानखेड़े के आने के बाद एनसीबी ने एक मामला दर्ज किया था, इस केस में फ़िल्म इंडस्ट्री के कई सितारों- श्रद्धा कपूर, सारा अली ख़ान, दीपिका पादुकोण आदि को बुलाया गया। 14 महीने बाद भी यह केस बंद नहीं हुआ, चार्जशीट दाख़िल नहीं हुई है और इसी केस के तहत हजारों करोड़ रुपये वसूले गए हैं।”
मलिक ने कहा, “सारी उगाही मालदीव में हुई है, मैंने दो तसवीरें दुबई और मालदीव की जारी की थीं। वानखेड़े का यह कहकर भाग जाना कि मैं मालदीव नहीं गया था लेकिन वह और उनकी बहन मालदीव में थे। एनसीबी जांच करे कि इसका ख़र्चा किसके अकाउंट से किया गया।”
मलिक ने पूछा कि एनसीबी के दफ़्तर में गोसावी क्या कर रहा था, वानखेड़े ही पूरा फर्जीवाड़ा रच रहा था और यह कोई छोटा-मोटा खेल नहीं है।
‘देशमुख को फंसाया गया’
मलिक ने कहा कि पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को फंसाया गया और आरोप लगाने वाले यानी मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह फरार हैं। उन्होंने कहा कि ट्वीट आ रहे हैं कि अगली बारी कैबिनेट मंत्री अनिल परब की है। मलिक ने पूछा, “केंद्र सरकार बताए कि परमबीर सिंह कहां हैं, लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद भी परमबीर सिंह कहां चले गए।”
“
किसी माई के लाल में हिम्मत नहीं है कि वह उंगली उठा दे कि नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड से संबंध हैं।
नवाब मलिक, कैबिनेट मंत्री, महाराष्ट्र।
फडणवीस को घेरा था
मलिक ने सोमवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस पर बड़ा आरोप लगाया था। मलिक ने कहा था कि फडणवीस के गुजरात की जेल में बंद जयदीप राणा नाम के एक ड्रग पैडलर से संबंध हैं। मलिक ने कहा था कि फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के मशहूर रिवर सॉन्ग के लिए जयदीप राणा ने ही फंड जुटाया था। साथ ही फडणवीस के कार्यकाल में जयदीप का ड्रग्स का कारोबार जमकर चल रहा था।
लेकिन फडणवीस ने पलटवार करते हुए कहा था कि नवाब मलिक के आरोप बेबुनियाद हैं। फडणवीस ने कहा था कि नवाब मलिक का संबंध अंडरवर्ल्ड से है और वह दीवाली के बाद बड़ा बम फोड़ेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि जिनके दामाद ड्रग्स केस में आरोपी हैं, वही लोग दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं।
चिट्ठी से मचा था हड़कंप
कुछ दिन पहले मलिक ने 4 पेज की चिट्ठी जारी की थी और आरोप लगाया था कि एक साल में एनसीबी के 26 ऐसे केस हैं, जिनमें समीर वानखेड़े ने अपने अधिकारियों के साथ मिलकर कथित तौर पर वसूली की थी। इस चिट्ठी में दिल्ली पुलिस के कमिश्नर और एनसीबी के तत्कालीन डीजी राकेश अस्थाना का भी नाम है। बॉलीवुड के कलाकारों से भी वसूली की गई, इस बात का भी ज़िक्र इस चिट्ठी में किया गया है।
अपनी राय बतायें