महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक बयान देने वाले केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ़्तार कर लिया था। आखिरकार मंगलवार देर रात उन्हें जमानत मिल गई। पुलिस ने उन्हें चिप्लूण इलाक़े से हिरासत में ले लिया था।
20 साल में पहले केंद्रीय मंत्री हैं राणे, जिन्हें गिरफ़्तार किया गया
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 25 Aug, 2021

नारायण राणे के ख़िलाफ़ शिवसैनिकों ने पुणे और महाड में भी मामले दर्ज कराए गए हैं। मंगलवार को ही रत्नागिरी कोर्ट ने राणे की जमानत याचिका को भी खारिज कर दिया है।
राणे बीते 20 साल में पहले ऐसे केंद्रीय मंत्री हैं, जिनकी गिरफ़्तारी हुई है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने भी उनकी याचिका पर तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया। याचिका में राणे के ख़िलाफ़ दर्ज तीन एफ़आईआर को रद्द करने की मांग की गई थी।
राणे के वकील ने अदालत को बताया कि पुलिस उनके मुवक्किल को गिरफ़्तार करने पहुंच चुकी है और दरवाज़े पर इंतजार कर रही है। इस पर हाई कोर्ट ने कहा कि वे कृपया तय प्रक्रिया का पालन करें।