मुंबई में आज कोरोना मामलों में कल की तुलना में 39 प्रतिशत का उछाल आया। शहर में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 15,166 नए मामले दर्ज किए गए। यह शहर में एक दिन में दर्ज की गई संख्या का अब तक का सबसे ज़्यादा है। इससे पहले सबसे ज़्यादा मामले कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 4 अप्रैल 2021 को एक दिन में 11,163 केस सामने आए थे।