मुंबई में फिर से कोरोना बेकाबू हो गया है! शहर में एक दिन में 5185 संक्रमण के मामले रिकॉर्ड किए गए हैं। एक दिन में यह अब तक का सबसे ज़्यादा आँकड़ा है। एक दिन में शहर में छह लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र देश में सबसे ज़्यादा कोरोना संक्रमण से प्रभावित राज्य है। राज्य में बुधवार को 31 हज़ार 855 मामले दर्ज किए गए। अब हर रोज़ कोरोना संक्रमण के क़रीब 30 हज़ार केस आने लगे हैं।