महाराष्ट्र में ट्रांसफर-पोस्टिंग मामले में अब बीजेपी और महाराष्ट्र सरकार में शामिल दलों के बीच फिर से तनातनी बढ़ गई है। तनातनी इसलिए बढ़ी कि ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़े फोन टैपिंग मामले में मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने रविवार को 2 घंटे से ज़्यादा समय तक देवेंद्र फडणवीस का बयान दर्ज किया। इस बयान दर्ज किए जाने के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने कई जगहों पर प्रदर्शन किया।