सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा में डी कंपनी का मुद्दा फिर गरमा गया। विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने एक बार फिर महाराष्ट्र विधानसभा में एक दूसरा पेन ड्राइव बम छोड़ा है। फडणवीस ने फिर महाराष्ट्र सरकार को दाऊद इब्राहिम के मुद्दे पर घेरा है।
फडणवीस का नया धमाका, वक्फ़ बोर्ड के मेंबर पर लगाये गंभीर आरोप
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 29 Mar, 2025

डी कंपनी को लेकर देवेंद्र फडणवीस द्वारा लगातार किए जा रहे खुलासों से महाराष्ट्र सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है। ऐसे में इसे लेकर महाराष्ट्र में सियासी माहौल गर्म है।
फडणवीस ने महाराष्ट्र वक्फ़ बोर्ड के मेंबर डॉ मुदस्सिर लांबे और डी कंपनी के गुर्गे अरशद खान के बीच बातचीत का एक ऑडियो विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा है जिसमें लांबे गुर्गे अरशद खान से लेनदेन को लेकर बातचीत कर रहा है।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री नवाब मलिक के विभाग से जुड़ा हुआ है इसलिए सीधे तौर पर निशाना नवाब मलिक को बनाया गया है।