मुंबई पुलिस ने ऑडियो चैट ऐप क्लबहाउस पर गाली-गलौज और अश्लील चर्चा के मामले में तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है। उन ऑडियो चैट में मुसलिम महिलाओं के ख़िलाफ़ घृणित और आपत्तिजनक बातचीत की गई है। उनमें महिलाओं को प्रताड़ित करने की बातचीत भी सुनी जा सकती है। ये चैट अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं। ऐसी ही आपत्तिजनक चैट को लेकर एक महिला ने मुंबई पुलिस की साइबर सेल में शिकायत की थी। शहर के एक संगठन ने भी मुसलिम महिलाओं के बारे में घृणित और अपमानजनक चैट की शिकायत दर्ज कराकर ऐप के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की थी। इसी को लेकर मुंबई पुलिस जाँच कर रही है।