मुंबई के पास मीरा रोड के गीता नगर इलाके में अपने फ्लैट में कथित लिव-इन पार्टनर की हत्या करने और शरीर को अनगिनत टुकड़ों में काटने के आरोपी व्यक्ति ने दावा किया है कि मृतका ने आत्महत्या कर ली थी। उसने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह एचआईवी पॉजिटिव है और उसने कभी शारीरिक संबंध नहीं बनाए। उसने यह भी दावा किया है कि वह महिला उसकी बेटी जैसी थी।
मुंबई हत्या- मेरी 'बेटी जैसी थी', उसने आत्महत्या की: आरोपी
- महाराष्ट्र
- |
- 9 Jun, 2023
मुंबई पुलिस ने जिस व्यक्ति को अपने साथ रहने वाली एक सहयोगी की हत्या और टुकड़े-टेकड़े करने के आरोप में गिरफ़्तार किया है, उसने अब कई चौंकाने वाले दावे किए हैं।

पीड़िता की पहचान 32 वर्षीय सरस्वती वैद्य के रूप में हुई है, जो मीरा रोड के गीता नगर में एक आवासीय इमारत की सातवीं मंजिल पर अपार्टमेंट में बुधवार देर रात मृत मिली थी। उसके शरीर के टुकड़े टुकड़े कर दिए गए थे। पुलिस के हवाले से रिपोर्टों में कहा गया कि सरस्वती वैद्य अपने साथी 56 वर्षीय मनोज साने के साथ पिछले तीन साल से रह रही थी।