मुंबई बीएमडब्ल्यू केस में सोमवार 8 जुलाई को दूसरे दिन भी पुलिस मुख्य आरोपी 24 साल के मिहिर शाह को पकड़ नहीं पाई है। उसके खिलाफ पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है। वर्ली हिट-एंड-रन मामले में 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी। जांच में सामने आया है कि मिहिर तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू चला रहा था, जो एक स्कूटर से टकराई थी। महिला अपने पति के साथ स्कूटर पर थी। पुलिस के मुताबिक मिहिर की तलाश में छह टीमें लगी हुई हैं। इस हादसे में 45 साल की कावेरी की मौत हो गई और उनके पति प्रदीप घायल हो गए थे।
मुंबई BMW केसः शिवसेना शिंदे के नेता के बेटे को 6 टीमें तलाश रही हैं
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Mar, 2025
मुंबई के बीएमडब्ल्यू केस में शिवसेना शिंदे पार्टी के नेता के बेटे मिहिर शाह को पुलिस अभी तक पकड़ नहीं सकी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि 6 टीमें उसकी खोज में लगाई गई हैं। उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया है। यानी उसे देश के हवाईअड्डों और रेलवे स्टेशन पर भी तलाशा जा रहा है।
