महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने गुरुवार को कहा है कि मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में 26 कर्मचारी और 77 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले रिपोर्टों में कहा गया था कि मुंबई की भीड़भाड़ वाली इस ऑर्थर रोड जेल में 72 कैदियों और 7 कर्मचारियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। लेकिन बाद में यह संख्या बढ़ गई। इससे एक दिन पहले ही दो अंडर-ट्रायल कैदियों और जेल के दो गार्डों में इस वायरस की पुष्टि हुई थी। यह पहली बार है कि महाराष्ट्र की जेल में कोरोना के मामले सामने आए हैं। इस जेल में क़रीब 2600 कैदी हैं जबकि इसकी क्षमता 800 की ही है।