महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने के एलान को लेकर शनिवार को शिव सैनिक मैदान में उतर गए। सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने एलान किया था कि वे मातोश्री के बाहर शनिवार सुबह 9 बजे हनुमान चालीसा पढ़ेंगे।
नवनीत राणा के खिलाफ दिन भर मोर्चा खोले रहे शिव सैनिक
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Mar, 2025
नवनीत राणा व उनके पति के खिलाफ शिव सैनिकों ने भी मोर्चा खोल दिया है। यह टकराव कैसे खत्म होगा?

लेकिन शिव सैनिकों ने नवनीत राणा और रवि राणा के घर के बाहर ही डेरा डाल दिया और वहां पर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।
शाम को 4 बजे के आसपास राणा दंपति ने मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने के एलान को वापस ले लिया। इसके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दिनों में होने वाले मुंबई दौरे को वजह बताया गया है।
बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए शिव सैनिकों को देखते हुए मौके पर पुलिस भी तैनात रही।
शिवसेना के पदाधिकारी मातोश्री के बाहर भी बैठे रहे। शिव सैनिकों का कहना था कि नवनीत राणा और उनके पति को अपने घर पर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।