केंद्र सरकार ने अपनी छवि सुधारने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल में बड़े पैमाने पर बदलाव तो कर लिए लेकिन महाराष्ट्र में इस बदलाव को लेकर अलग तस्वीर नज़र आ रही है। केंद्रीय मंत्रिमंडल में औरंगाबाद के डॉ. भागवत कराड को जगह मिलने से गोपीनाथ मुंडे की पुत्री सांसद प्रीतम मुंडे के खेमे में नाराज़गी बढ़ती जा रही है। मुंडे समर्थक पार्टी पदाधिकारियों ने अपने पदों से इस्तीफ़ा देना शुरू कर दिया है। दर्जनों बीजेपी पदाधिकारियों, ज़िला परिषद सदस्यों, पंचायत समिति सदस्यों, नगरसेवकों और पदाधिकारियों ने अपने इस्तीफ़े पार्टी के बीड ज़िलाध्यक्ष को सौंप दिए हैं। यह नाराज़गी किस हद तक जाएगी, यह अभी कहा नहीं जा सकता, लेकिन एक बात तो साफ़ है कि पिछले दो साल से महाराष्ट्र बीजेपी में पंकजा मुंडे की वजह से उपजी कलह एक बार फिर से भड़क सकती है। अब देखना है कि इस मामले में पंकजा मुंडे क्या रणनीति अपनाती हैं?