लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना या एमएनएस एनडीए गठबंधन का हिस्सा बन सकती है। अगर ऐसा होता है तो महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन और मजबूत होगा। महाराष्ट्र में इस समय एनडीए की सरकार है, जिसमें भाजपा के साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजीत पवार की एनसीपी पहले ही गठबंधन कर शामिल है।