क्या मुंबई में जुलाई महीने में कोरोना पर नियंत्रण हासिल कर लिया जाएगा? मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) आयुक्त इकबाल चहल ने दावा किया है कि जुलाई मध्य तक मुंबई में कोरोना के मामलों पर पूरी तरह नियंत्रण की योजना बनाकर काम किया जा रहा है। चहल ने कहा कि मुंबई में मरीजों के पॉजिटिव होने की डबलिंग की अवधि अब सैंतीस दिन हो चुकी है और शीघ्र ही हम इसे पचास दिन तक पहुंचाने में सफल हो जाएंगे।