मुंबई और महाराष्ट्र की गलियों में इस बार ‘गोविंदा आला रे....’ के गीत नहीं गूँजेंगे। कोरोना संकट के चलते दही हांडी समन्वय समिति ने यह निर्णय लिया है कि इस बार यह उत्सव नहीं मनाया जाएगा। मुंबई के इतिहास में यह पहला साल होगा जब दही हांडी का उत्सव नहीं मन रहा होगा।