महाराष्ट्र में 31 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। पिछले सप्ताह तक जहां यह लगने लगा था कि हालात कुछ नियंत्रण में आ रहे हैं लेकिन पिछले तीन दिनों मे आंकड़े बढ़े हैं और इससे सरकारी दावों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इससे पहले 30 जून तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया था। बता दें कि देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में ही हैं।
महाराष्ट्र: तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच 31 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 29 Jun, 2020

महाराष्ट्र में 31 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। अब तक जिस तरह ज़रूरी वस्तुओं की दुकानें (दूध, सब्जी और दवाइयां) खुलती रही हैं, उसी तरह उन्हें छूट जारी रहेगी।