मनसुख हिरेन केस में शनिवार सुबह मुंबई पुलिस महकमे में उस समय खलबली मच गई जब इस मामले में जांच अफ़सर रहे सचिन वाजे ने वॉट्स एप पर एक स्टेटस शेयर किया। इसमें उन्होंने अपने साथी अफ़सरों द्वारा उन्हें इस केस में फंसाए जाने का आरोप लगाया है। सचिन वाजे ने स्टेटस में यह भी लिखा है कि कि अब दुनिया से विदा लेने का समय नजदीक आ रहा है। इसके बाद मुंबई पुलिस के आला अफ़सरों ने सचिन वाजे से संपर्क कर उनसे कहा कि वे किसी भी तरह का गलत क़दम न उठाएं।