मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास स्कॉर्पियो कार से मिली विस्फ़ोटक सामग्री के मामले में गिरफ़्तार किये गए पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने 25 मार्च तक एनआईए की कस्टडी में भेज दिया है। एनआईए ने अदालत से वाजे की 14 दिन की कस्टडी की माँग की थी, लेकिन अदालत ने उन्हें 25 मार्च तक की कस्टडी में भेजा है।
सचिन वाजे 25 मार्च तक एनआईए कस्टडी में
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 14 Mar, 2021

मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास स्कॉर्पियो कार से मिली विस्फ़ोटक सामग्री के मामले में गिरफ़्तार किये गए पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को एनआईए की स्पेशल कोर्ट ने 25 मार्च तक एनआईए की कस्टडी में भेज दिया है।
इससे पहले सचिन वाजे को शनिवार को 13 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ़्तार किया था।
एनआईए ने स्पेशल कोर्ट में सचिन वाजे की रिमांड कॉपी पेश करने के बाद 14 दिन की एनआईए कस्टडी की माँग की थी। एनआईए ने रिमांड कॉपी में लिखा था कि सचिन वाजे ने स्कॉर्पियो कार में जिलेटिन की छड़ों को रखने का ज़ुर्म क़ुबूल कर लिया है, साथ ही स्कॉर्पियो कार अपने पास होने की बात भी मान ली है।