फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। राजद्रोह के केस के बाद अब बांद्रा कोर्ट के आदेश पर कंगना के ख़िलाफ़ खार पुलिस स्टेशन में कॉपीराइट केस में एफ़आईआर दर्ज की गयी है। मामला फ़िल्म 'मणिकर्णिका रिटर्न्स - द लीजेंड ऑफ दिद्दा' के कॉपीराइट को लेकर दर्ज हुआ है।
कंगना पर एक और एफ़आईआर दर्ज, कॉपीराइट उल्लंघन का मामला
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 29 Mar, 2025

राजद्रोह के केस के बाद अब बांद्रा कोर्ट के आदेश पर कंगना के ख़िलाफ़ खार पुलिस स्टेशन में कॉपीराइट केस में एफ़आईआर दर्ज की गयी है।
दरअसल, कंगना के खिलाफ यह एफ़आईआर बांद्रा कोर्ट के एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के आदेश पर की गई है। 'दिद्दा - द क्वीन वॉरियर ऑफ़ कश्मीर' किताब के लेखक आशीष कौल ने कहा कि कंगना ने धोखे से उनकी किताब को पढ़ लिया और बाद में उन्हें विश्वास में लिए बगैर उनकी किताब की कहानी पर ही फ़िल्म बनाने का एलान कर दिया। आशीष का कहना है कि पहले तो उन्होंने कंगना से इस बारे में बात करनी चाही लेकिन कंगना ने उनसे बात करने से इनकार कर दिया।
आखिरकार आशीष ने बांद्रा कोर्ट में कंगना के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया जिसमें अदालत ने शुक्रवार को कंगना के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।