पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगा है। बीजेपी नेता ने मुंबई के एक पुलिस स्टेशन में ममता बनर्जी के खिलाफ राष्ट्रगान का अपमान करने की शिकायत दर्ज कराई है। बीजेपी इस मुद्दे को लेकर अब ममता बनर्जी पर हमलावर हो गई है।
ममता बनर्जी पर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप, बीजेपी ने की शिकायत
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 30 Dec, 2021

बीजेपी नेता ने मुंबई पुलिस में ममता बनर्जी के खिलाफ राष्ट्रगान का अपमान करने की शिकायत दर्ज कराई है। क्या है मामला?
बीजेपी द्वारा जारी किए गए वीडियो में दिख रहा है कि ममता बनर्जी ने बैठकर राष्ट्रगान गाया और बीच में ही रुक गयीं। जिस समय यह घटना घटी उस समय स्टेज पर जावेद अख़्तर भी मौजूद थे।
मुंबई दौरे पर पहुंचीं ममता बनर्जी बुधवार को अचानक आरोपों में फंस गयीं। दरअसल एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी बॉलीवुड से जुड़े लोगों के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची थीं।