loader
अजित पवार

महायुति का बढ़ता संकटः अजित पवार कैबिनेट मीटिंग छोड़कर क्यों चले गये?

विधानसभा चुनावों की घोषणा से पहले गुरुवार को यह आखिरी कैबिनेट बैठक थी। उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार सिर्फ 10 मिनट के लिए बैठक में आये और रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने के फौरन बाद चले गए। उनके जाने के बाद ढाई घंटे तक चली बैठक में 38 फैसले ने लिये।

महाराष्ट्र के एक अधिकारी ने कहा, "शायद यह पहली बार है कि अजित पवार ने इस तरह कैबिनेट छोड़ी है। सही वजह तो नहीं, लेकिन यह असामान्य है। पूरी बैठक के दौरान उनकी कुर्सी खाली थी।"


अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि यह संभव है कि वह कुछ फैसलों से नाखुश थे और अंतिम समय में बिना पूर्व सूचना के कैबिनेट बैठक में बड़ी संख्या में जरूरी प्रस्ताव लाए गए थे। पिछले कुछ हफ्तों में वित्त विभाग ने कैबिनेट में लाए गए कई प्रस्तावों पर आपत्ति जताई थी। हालांकि बार-बार प्रयास करने के बावजूद अजित पवार से उनकी टिप्पणियों के लिए संपर्क नहीं किया जा सका, लेकिन एनसीपी की राज्य इकाई के प्रमुख और लोकसभा सांसद सुनील तटकरे ने कहा कि महायुति में किसी भी तरह के मतभेद का कोई सवाल ही नहीं है।

ताजा ख़बरें
एनसीपी के प्रदेश प्रमुख तटकरे ने कहा- "मैं रायगढ़ में था और मुझे नहीं पता कि कैबिनेट में क्या हुआ। लेकिन महायुति में किसी भी तरह के मतभेद का कोई सवाल ही नहीं है और अगर ऐसा हुआ है तो किसी के भी जल्दी कैबिनेट छोड़ने का कोई मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए।"

महाराष्ट्र पहले ही बजट में घोषित 96,000 करोड़ रुपये की चुनाव पूर्व रियायतों, जिसमें लड़की बहन योजना भी शामिल है, को लेकर आलोचना का शिकार हो रहा है। लड़की बहन योजना पर प्रति वर्ष 46,000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी इशारों में कह चुके हैं कि ज्यादा वित्तीय बोझ का असर अन्य योजनाओं की सब्सिडी पर पड़ता है।
विधानसभा चुनाव से पहले भूमि आवंटन, सब्सिडी और गारंटी को मंजूरी देने की होड़ मची हुई है। वित्त विभाग पहले ही चेतावनी दे चुका है कि 2024-25 के लिए राजकोषीय घाटा 2 लाख करोड़ रुपये तक हो सकता है। विभाग ने चेतावनी दी है कि राजकोषीय घाटा जीएसडीपी के 3% को पार कर गया है, जो कि महाराष्ट्र राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजटीय प्रबंधन अधिनियम द्वारा तय सीमा है।

पिछले कुछ हफ्तों में, महायुति के सहयोगियों-शिवसेना और अजित की एनसीपी के बीच मतभेद उभरे हैं। कुल मिलाकर महायुति की नैया डावांडोल है।

लाडली बहन योजना पर तनातनी

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति में 'लड़की बहन योजना' को लेकर दरार काफी दिनों से उभरी हुई है। शिवसेना शिंदे गुट के मंत्री ने योजना के विज्ञापनों और प्रचार सामग्री से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का नाम "हटाने" के लिए सहयोगी एनसीपी और उसके अध्यक्ष अजित पवार के खिलाफ खुलेआम आपत्ति जताई गई। शिवसेना से राज्य के उत्पाद शुल्क मंत्री शंभूराज देसाई ने डिप्टी सीएम पवार द्वारा 'मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन' योजना को वस्तुतः "हाइजैक" करने का आरोप लगाया। इसके जरिये पात्र महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह देने की घोषणा की गई है। इस योजना का पूरा श्रेय अजित पवार की पार्टी ले रही है।

उन्होंने कहा कि "योजना के नाम में 'मुख्यमंत्री' है और इसे पोस्टरों से हटा दिया गया है। ऐसा नहीं किया जाना चाहिए था। यह राज्य सरकार की योजना है और उन्हें (पवार को) सभी को साथ लेकर चलना चाहिए।''

अजित पवार और एनसीपी के अभियान में इस्तेमाल किए गए विज्ञापनों और अन्य प्रचार सामग्री में एनसीपी योजना का पूरा नाम 'मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन' के बजाय सिर्फ 'माझी लड़की बहन' बता रही है। अजित पवार खेमे ने दो वीडियो भी जारी किए हैं जिनमें लाभार्थियों को योजना के लिए अजित पवार को धन्यवाद देते दिखाया गया है।

महाराष्ट्र से और खबरें

बता दें कि लड़की बहन योजना पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले शुरू की गई लाडली बहना योजना से प्रेरित थी।लड़की बहन योजना औपचारिक रूप से पिछले महीने शुरू की गई थी। रैलियों के दौरान बोलते हुए, सीएम शिंदे ने वादा किया है कि अगर महायुति दोबारा सत्ता में आती है, तो वह योजना की राशि दोगुनी कर 3,000 रुपये कर देगी।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें