मानखुर्द शिवाजी नगर से एनसीपी उम्मीदवार नवाब मलिक ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र के लिए भाजपा के घोषणापत्र में प्रस्तावित धर्मांतरण विरोधी कानून का इस्तेमाल सिर्फ लोगों को गुमराह करने के लिए किया जा रहा है। अगर भाजपा विभाजनकारी और विवादित मुद्दों को उठाती रही तो उनकी पार्टी भाजपा के साथ सरकार में शामिल नहीं होगी। नवाब मलिक ने त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में महायुति के विपक्षी एमवीए के साथ हाथ मिलाने से भी इनकार नहीं किया। नवाब मलिक एनसीपी अजित पवार के वरिष्ठ नेता हैं। महाराष्ट्र के लिए आए सर्वे में कहा जा रहा है कि चुनाव नतीजों के बाद त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बन सकती है।
महाराष्ट्रः विवादित मुद्दे उठाने पर भाजपा को सहयोगी दल ने क्या दी चेतावनी?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 13 Nov, 2024
महायुति के घटक दल भाजपा के आपत्तिजनक नारों और पोस्टरों पर खुल कर आपत्तियां जता रहे हैं। अब एनसीपी अजित पवार की ओर से यहां तक कह दिया गया है कि अगर भाजपा नहीं सुधरती है तो हम सरकार में शामिल नहीं होंगे।
