सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट को चुनौती देने वाली शिवसेना के चीफ व्हिप सुनील प्रभु की याचिका पर स्टे देने से इनकार कर दिया। उधर, सुप्रीम कोर्ट में बागी विधायकों की अयोग्यता को चुनौती देनी वाली एकनाथ शिंदे की याचिका पर 11 जुलाई को सुनवाई होगी। जेल में बंद एनसीपी विधायक नवाब मलिक और अनिल देशमुख की याचिका पर रात में ही सुनवाई हुई। कोर्ट ने सॉलिसीटर जनरल से कहा कि उन्हें फ्लोर टेस्ट में वोट डालने दीजिए। हालाँकि, अब कल फ्लोर टेस्ट नहीं होगा, क्योंकि उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा दे दिया है।
महाराष्ट्र: शिवसेना को नहीं मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत, उद्धव को झटका
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Mar, 2025
सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना की याचिका पर सुनवाई हुई। तीन घंटे से ज्यादा चली इस सुनवाई में कई पक्षों ने दलीलें पेश कीं।
