महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में भाजपा के खराब प्रदर्शन के कुछ दिनों बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री सूर्यकांता पाटिल ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पार्टी छोड़ने के बाद कहा, ''मैंने पिछले 10 सालों में बहुत कुछ सीखा है।'' सूर्यकांता अब वापस शरद पवार की पार्टी में लौट आई हैं।