महाराष्ट्र में चुनाव नतीजे आने के बाद से ही शिवसेना इस बात का दावा कर रही है कि वह सरकार बना सकती है जबकि 288 सदस्यों की महाराष्ट्र विधानसभा में उसे कुल 56 सीटें मिली हैं और उसके पास 5-6 निर्दलीय विधायकों का समर्थन है। शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत कह चुके हैं कि उनके पास 170 विधायकों का समर्थन है। इसके अलावा यह भी ख़बर सामने आ चुकी है कि महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी मिलकर सरकार बना सकते हैं और कांग्रेस इस सरकार को बाहर से समर्थन दे सकती है। इससे यह तय है कि शिवसेना सरकार बनाने के लिये तैयार है। अंग्रेजी अख़बार ‘द इकनॉमिक टाइम्स’ में छपी ख़बर इसकी पुष्टि करती है। अख़बार के मुताबिक़, शिवसेना ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से कहा है कि वह उसे सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करें।