शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की संयुक्त याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। याचिका में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सरकार बनाने को लेकर आमंत्रण देने के फ़ैसले का विरोध किया गया है। जस्टिस एनवी रमन्ना, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच इस मामले में सुनवाई करेगी। शिवसेना की ओर से दायर याचिका में बीजेपी और एनसीपी के अजित पवार गुट की साझा सरकार बनाने को चुनौती दी गई है। शिवसेना ने इस याचिका में राज्यपाल को निशाने पर लिया है और उनकी भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।