हरियाणा में तो बीजेपी ने जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के साथ समझौता कर अपनी सरकार बना ली लेकिन महाराष्ट्र में उसकी पुरानी सहयोगी शिवसेना झुकने के लिए तैयार नहीं है। शिवसेना विधायकों ने पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे से कहा है कि इस ‘अवसर’ का इस्तेमाल करते हुए आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए।
महाराष्ट्र: शिवसेना के तेवर तीख़े, सीएम पद देने को तैयार नहीं बीजेपी!
- महाराष्ट्र
- |
- 28 Oct, 2019
हरियाणा में तो बीजेपी ने जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के साथ समझौता कर अपनी सरकार बना ली लेकिन महाराष्ट्र में उसकी पुरानी सहयोगी शिवसेना झुकने के लिए तैयार नहीं है।

विधायकों ने उद्धव से यह भी कहा है कि बीजेपी से यह लिखित रूप में लिया जाये कि वह 50:50 का फ़ॉर्मूला मानेगी, महाराष्ट्र की सत्ता में समान भागीदारी होगी और बीजेपी ढाई साल के लिए आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए तैयार होगी। चुनाव परिणाम आने के तुरंत बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को 50:50 का फ़ॉर्मूला याद दिलाया था।