हरियाणा में तो बीजेपी ने जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के साथ समझौता कर अपनी सरकार बना ली लेकिन महाराष्ट्र में उसकी पुरानी सहयोगी शिवसेना झुकने के लिए तैयार नहीं है। शिवसेना विधायकों ने पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे से कहा है कि इस ‘अवसर’ का इस्तेमाल करते हुए आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए।